Gehlot ने ये बात बोलकर दिल जीत लिया Sachin Pilot Gajendra Singh Shekhawat
Jul 08, 2022, 16:02 PM IST
राजस्थान की सियासी जंग में बीत कुछ दिनों से एक शब्द की बड़ी ही चर्चा चल रही थी,, शब्द है निकम्मा, मुख्यमंत्री ने इसका उपयोग अपनी सियासी विरोधियों को जवाब देने के लिए किया तो प्रदेश की सियासत गरमा गई. हाल ही में गहलोत ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को निकम्मा बोल दिया था. और अब कांग्रेस के सम्मेलन में सियासत की सुर्खियां बन रहे ‘निकम्मा’ शब्द की परिभाषा भी सीएम ने बताई. उन्होंने कहा कि निकम्मा का मतलब क्या होता है? उन्होंने आगे कहा कि कई बार ये बातें प्रेम से बोल देता हूं अपने बच्चों को भी बोल देता हूं. सीएम ने कहा कि वे तो बच्चा समझकर ‘निकम्मा’ बोल देते हैं पर लोग बुरा मान जाते हैं.