Dance : काले सूट वाली लड़की ने सरयू नदी के पानी में लगाई ऐसी आग कि पीछे पड़ी पुलिस!
Jun 29, 2023, 18:51 PM IST
Girl Dance Video : सोशल मीडिया पर अयोध्या के सरयु नदी में लड़की के डांस करने का वीडियो वायरल हो रहा है. ट्विटर यूजर @Singhm_22ss ने लड़की का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'श्री राम जन्मभूमि अयोध्या की सरयू नदी में युवती का फिल्मी गाने पर डांस करते वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की 'पानी में आग लगानी है' गाने पर डांस कर रही है. देखिए वीडियो-