Dance Video: नगाड़ा संग ढोल बाजे... गाने पर दीपिका पादुकोण की तरह नाची लड़की, लोग बस हैरानी से देखते रहे
Sep 30, 2023, 18:19 PM IST
Dance Video: संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' (Goliyon Ki Raasleela Ram-Leela) के गाने नगाड़ा संग ढोल बाजे पर एक लड़की ने दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की तरह ही डांस किया है. लड़की के हर स्टेप मैच कर रहे हैं. जिसे देखकर वहां बैठे लोग हैरान रह गए. लड़की ने इतनी एनर्जी के साथ डांस किया है कि मंच के सामने बैठे लोग चिल्लाते रहे. देखिए डांस का ये वीडियो-