Fight Video : बाहरवाली के साथ फंस गया पति, पत्नी ने बीच रास्ते बेल्ट से कूटा!
Jun 02, 2023, 18:20 PM IST
Girl Fight Video : छिंदवाड़ा के परासिया रोड पर देर रात तमाशा देखने को मिला. जब बीती रात देहात थाना क्षेत्र में आने वाले परासिया रोड एकार्ड होटल के पास एक महिला और पुरुष के बीच हाथपाई का वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि उक्त महिला ने अपने पति को उसकी गर्लफ्रैंड के साथ रंगेहाथों पकड़ लिया था और रोड पर उसकी अच्छी-खासी धुनाई कर दी. इस वीडियो में एक तीसरी लड़की भी डरी-सहमी दिख रही है. जी मीडिया इस वायरल वीडियो की पुष्टी नहीं करता है. देखिए वीडियो-