Viral Video: रील बनाते हुए कर रही थी चांद का दिदार, अचानक कुछ ऐसा हुआ की रातों रात हो गई वायरल
Nov 05, 2023, 14:38 PM IST
Viral Video: करवा चौथ (Karva Chauth 2023) का पर्व पूरे देश में धूम धाम से मनाया गया. इस दिन महिलाओं ने सज-धज कर रील्स (Viral Reels) भी खूब बनाए. और ऐसा ही एक रील वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम पर वीडियो को itsaartisahu के अकाउंट से शेयर किया गया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला फिल्मी स्टाइल में छलनी में दीपक रख कर पहले चांद को देखती है. अचानक छलनी में आग की लपटें तेज हो जाती है. और वो चिल्लाने लगती है. देखिए वीडियो-