ड्राइविंग से जुड़ी ये 10 आदतें छोड़ दें, वरना कुछ भी हो सकता है
Sep 08, 2022, 14:22 PM IST
ड्राइविंग से जुड़ी 10 आदतें कार पार्क करके हैंड ब्रेक लगाना न भूलें कोशिश करें कि कार के फ्यूल टैंक में एक-चौथाई से ज्यादा फ्यूल रहे इंजन स्टार्ट करते ही बार-बार एक्सीलिरेट न करें हार्ड ब्रेकिंग करने से बचना चाहिए गियर लीवर पर हाथ रखखर ड्राइव नहीं करना चाहिए क्लच पर पैर रखकर ड्राइव नहीं करना चाहिए डिस्पेल पर दिखने वाली वॉर्निंग लाइट को कभी इग्नोर न करें ड्राइविंग करते समय सेलफोन का उपयोग करना गलत है बिना सीटबेल्ट बांधे ड्राइविंग न करें नशे में ड्राइविंग नहीं करनी चाहिए