GK Quiz: कौन से फल में पाया जाता है जहर? जवाब जानकर हो जाएंगे हैरान
Sep 02, 2023, 15:15 PM IST
GK Quiz, Know your Test: कौन से फल में जहर पाया जाता है? लगाइए दिमाग और बताइए आपके पास सिर्फ 5 सेकेंड है. क्या हुआ नहीं पता. चलिए हम आपको बता देते है. सेब में जहर पाया जाता है. दरअसल साल 2015 की एक रिसर्च के अनुसार, एक ग्राम सेब के बीजों में एमिग्डलिन की मात्रा एक से चार मिलीग्राम के बीच होती है. हालांकि बीजों से निकलने वाले साइनाइड की मात्रा काफी कम होती है. जो शरीर को नुकसान नहीं पहुंचा सकती. ऐसे ही मजेदार सवाल और उनके जवाब देखिए-