Gold Silver Price : बढ़ती ठंड के साथ गिरे सोने के दाम, देखिए क्या है आज का भाव
Jan 06, 2023, 12:25 PM IST
Gold Silver Price : लुढ़कते पारे के साथ कल शाम को सोने ( Gold Latest Price ) के दाम में भी ठंडक देखने को मिली, कल उम्मीद जताई जा रही थी कि सोना अपने ऑलटाइम हाई रिकॉर्ड ( Gold-Silver all Time High Record ) को तोड़ देगा. पर ऐसा कुछ नहीं हुआ राहत की बात है कि सोना सातवें आसमान से लुढ़क चुका है. देखिए क्या है आज का भाव