Gold and Silver Price : सोना लेने का ये मौका लपक लें, 6600 रुपये सस्ता हुआ सोना!
Sep 28, 2022, 13:15 PM IST
Gold and Silver Price : सोने के दामों में लगातार गिरवाट जारी है. फिलहाल सोना 49,529 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 55,391 रुपये प्रति किलो के करीब बिक रही है. इतना ही नहीं सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 6600 और चांदी 24,500 रुपये सस्ता मिल रही है.