Gold Silver Price : खुशखबरी, जाने सोना- चांदी के नए भाव
Nov 06, 2022, 10:34 AM IST
Gold Silver Price : देवउठनी एकादशी के बाद देशभर में शादी-विवाह समेत तमाम तरह के शुभ कार्य शुरू हो गए हैं ......ऐसे में अगर आप भी इस मौ्के सस्ता सोना और चांदी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है .......... फिलहाल सोना 5600 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 21225 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा है ........