Gold-Silver Price Today : सोने के भाव में नहीं थम रही है तेजी, जानिए लेटेस्ट रेट
Jan 10, 2023, 10:17 AM IST
Gold Latest Price : सर्राफा बाजार (Sarafa bazar)में आज सोने-चांदी (Gold - silver price) के भाव में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है... आज सोना अपने पिछले ऑल टाइम हाई (Gold All time high ) के स्तर को तोड़कर नया रिकॉर्ड बनाया है , अगस्त 2020 के 56254 रुपये के रिकॉर्ड को तोड़कर अब यह 56336 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है... वहीं, चांदी (Silver)ने आज 1186 रुपये की लंबी छलांग लगाई