Gold Price Today: जानिए क्या है आज सोने चांदी का भाव, कितना टूटा सोना
Jan 11, 2023, 09:24 AM IST
Gold Price Today: 9 जनवरी 2023 को सोने (Gold All Time High Price) ने अपना रिकॉर्ड तोड़ा था. अपने पुराने 56200 प्रति 10 ग्राम के दर को पार करते हुए 56259 रुपये प्रति 10 ग्राम के सस्त पर बंद हुआ थाइसके बाद सोने और चांदी के (Gold Price 11 January) दामों में कमी आई है. सोने जहां 285 रुपया सस्ता हुआ तो चांदी के भाव भी कम हुए हैं. देखिए क्या है सोने चांदी का भाव