Gold-Silver Price Today: महिने की पहली तारीख को लुढ़का सोना, जानें सोने - चांदी का लेटेस्ट रेट
Aug 01, 2023, 10:00 AM IST
01st August 2023, Gold Silver Price Rajasthan: सोना एक बार फिर आम आदमी के लिए झटके भरी खबर लेकर आया है. सोने के दाम में फिर से तेजी देखी गई है. शादी का सीजन आते ही सोने और चांदी की चमक में तेजी देखने को मिल रही थी तो वहीं अभी भी तेजी का दौर चालू है , अगर आप भी सोना चांदी खरीदने का प्लान कर रहे हैं. तो इसके ताजा रेट जरूर जान लिजिए. देखिए क्या है सोना चांदी का ताजा भाव-