Desi Jugaad: देसी जुगाड़ से बना गोलमाल वाली बाइक, एक नहीं आठ लोग आराम से जा सकते हैं एक साथ
Oct 11, 2023, 22:03 PM IST
Desi Jugaad Video: आपने गोलमाल (Golmal) फिल्म देखी होगी. तो आपको याद होगी अजय देवगन (Ajay Devgan) की बाइक (Bike) जिस पर चार लोग आराम से बैठकर जा रहे होते हैं. ऐसी ही एक बाइक शख्स ने देसी जुगाड़ (Desi Jugaad for Bike) से तैयार की और कमाल की बात ये कि इस बाइक पर एक दो नहीं आठ लोग बैठे हैं. वो भी आराम से. देखिए वीडियो-