Gori Nagori : एयरपोर्ट से गोरी नागोरी ने फैंस को दी `फ्लाइंग किस`, फिर कर दी ये हरकत !
Apr 16, 2023, 18:33 PM IST
Gori Nagori Dance : गोरी नागोरी का डांस वीडियो तो हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली एनसीआर में छाया रहता है. सोशल मीडिया पर भी गोरी नागोरी अक्सर चर्चा में रहती है. इस बीच गोरी नागोरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जहां गोरी नागोरी एयरपोर्ट पर मस्ती करते हुए नजर आई. गोरी नागोरी का ये चुलबुलापन लोगों को पसंद आ रहा है. देखिए वीडियो-