Government Job: सरकारी 9 विभागों में निकली बंपर भर्तियां, सितंबर तक करें ऐसे आवेदन
Aug 21, 2022, 16:07 PM IST
Govrnment Job सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें परीक्षार्तियों के लिए बड़ी खुशखबरी , अब उनकी भी लग सकती है सरकारी नौकरी , केंद्र और राज्य सरकार के 9 विभागों में 20 हजार पदों पर बंपर भर्तियां निकली, इन भर्तियों में सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं और आपको आवेदन कैसे करना है इसकी जानकारी हमने अपने वीडियो में दी हुई है , इनमें राजस्थान हाईकोर्ट में 2756, SSC में 4300, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में 120, BSF में 1312, गृह मंत्रालय में 48, पुलिस में 560, इंडियन कोस्ट गार्ड में 71, बिहार तकनीकी सेवा आयोग में 10,709 और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में 99 पदों पर भर्तियां की जाएंगी