Government Job सरकारी बैंको और अस्पतालों समेत कई विभागों में निकली वैकेंसी
Aug 06, 2022, 15:32 PM IST
Government Job Vacancy out in many departments including government banks and hospitals Government Job for candidates सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी , सरकारी बैंको और अस्पतालों समेत कई विभागों में निकली वैकेंसी ,देश के कई राज्यों सहित आल इंडिया लेवल पर 21 हजार से ज्यादा पदों पर सरकारी नौकरियां निकली हुई हैं। इनमें एएनएम, बैक पीओ, सीनियर रेजिडेंट, अप्रेंटिस, असिस्टेंट सहित कई पद शामिल हैं। इन पदों के लिए योग्यता 8वीं, 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट के अलावा एमबीबीएस, एमडीएस तक मांगी गई है , जो भी अभ्यार्थी योग्य है वो तुरंत अप्लाई कर सकता है