Rajasthan Politics : बीजेपी का धुंआ निकाल देगा कांग्रेस कार्यकर्ता, जोश जोश में बोले डोटासरा
Apr 19, 2023, 23:07 PM IST
Rajasthan Politics : राजस्थान चुनाव में से पहले कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम तमाम पार्टियां कर रही है. इस बीच पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का बयान सामने आया. डोटासरा बोले - मैंने यह कहा कि यह कांग्रेस का कार्यकर्ता है. जिससे अंग्रेजों से लड़कर देश को आज़ाद कराया. उस विचारधारा का हर कार्यकर्ता. चुनाव में बीजेपी का धुंआ निकाल देगा. आज मैं फिर कह रहा हूं कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं में इतनी जान है. कि वह बीजेपी के षड्यंत्र को नाकामयाब करेगा. और चुनाव में धुंआ निकाल देंगे - डोटासरा और 2023 में कांग्रेस की सरकार फिर से सत्ता में लाएंगे.