Right To Health Bill : राइट टू हेल्थ पर डोटासरा बोले-ये बिल आना चाहिए
Mar 16, 2023, 14:00 PM IST
Right To Health Bill : राजस्थान में राइट टू हेल्थ को लेकर विवाद अभी थमा नहीं है.सरकार से सहमति बनने के बाद भी आज निजी अस्पतालनों ने हड़ताल का ऐलान किया. जहां निजी अस्पताल इस बिल का विरोध कर रहे हैं. वहीं पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि ये बिल आना चाहिए. डोटासरा ने कहा कि हम आम जनता को गारंटी देना चाहते हैं कि आपका इलाज होगा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को भी जनता की सिक्योरिटी के लिए बिल लाना चाहिए. देखिए डोटासरा ने और क्या कहा.