Govind Singh Dotasara : गुस्से में डोटासरा बोले- जो राहुल गांधी के साथ नहीं, उसकी जरूरत नहीं
Mar 29, 2023, 00:12 AM IST
Govind Singh Dotasara : राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने पर कांग्रेस बड़े स्तर पर प्रदर्शन कर रही है. वहीं कुछ नेता और कार्यकर्ता प्रदर्शन से दुरी बनाए हुए हैं. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर सत्याग्रह करने के एलान के बाद कुछ नेताओं ने रुचि नहीं दिखाई तो पीसीसी अध्यक्ष नाराज नजर आए. पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंहडोटासरा ने कहा कि जो नेता खुलकर विरोध नहीं कर रहे और पर्दे के पीछे हैं, उन सब पर नजर है. छह महीने बाद वो कांग्रेसी नहीं रहेंगे। राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त कर दी गई और कांग्रेसी का खून नहीं खौलता तो वो कैसा कांग्रेसी। जो आज राहुल गांधी के साथ नहीं उसकी कांग्रेस को जरूरत नहीं है.