Viral Video: मेले में `चलो इश्क लड़ाएं` पर Govinda ने किया ऐसा डांस, दर्शक भी झूम उठे
Mar 12, 2024, 21:02 PM IST
Viral Video: प्रतापगढ़ में नगर परिषद की ओर से आयोजित किये जा रहे है. महाशिवरात्रि में लेकर चौथे दिन बीती रात स्टार नाइट शो का आयोजन किया गया. अटल रंगमंच पर आयोजित इस कार्यक्रम में फिल्म अभिनेता गोविंदा की एक झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक जुटे. मंच पर गोविंदा ने आकर फिल्मी गीतों पर अपनी प्रस्तुतियां दी तो दर्शक भी झूमने लगे इस दौरान अनियंत्रित भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.