Dausa news: विश्व आदिवासी दिवस पर भव्य आयोजन, किरोड़ीलाल मीणा हैं कार्यक्रम के सूत्रधार
Aug 09, 2023, 18:46 PM IST
Dausa news: दौसा में विश्व आदिवासी दिवस पर भव्य आयोजन आज नांगल के मीणा हाईकोर्ट परिसर में हुआ. इसका आयोजन आदिवासी समाज के परंपरागत संस्कृति से किया गया. वहीं कार्यक्रम की थीम है "कुछ अलग हटकर इंडिया". किरोड़ी लाल मीणा ने कहा ये देश की जड़ों को खोखला कर रहे हैं. महात्मा गांधी ने देश के लिए अग्रेजों से लोहा लिया. तो समूचा देश खड़ा हुआ. और आजादी मिली. ऐसे में फिर उसी मुहिम की देश को जरूरत है. ताकि अमन चैन के साथ महात्मा गांधी का सपना साकार हो सके.