दादी संग दादा ने लगाया ऐसे ठुमके, एनर्जी देख आज कल के नौजवान रह जाएंगे हैरान
Jan 14, 2024, 16:41 PM IST
Dance Video: कहते हैं कि उम्र तो बस एक नंबर है, जिंदगी जीना है तो जिंदादिली के साथ जियो. और ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बुजुर्ग कपल बॉलीवुड गाने पर डांस कर रहे हैं. दोनों के एनर्जेटिक ठुमके देख लोग हैरान रह गए. इंस्टाग्राम पर इस डांस वीडियो को 'gulshan.khurana.7370' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है., देखिए वीडियो-