Trending Video: दादी ने मोपेड पर किया 600 किलोमीटर का सफर, नीमच से पहुंची रामदेवरा
Sep 22, 2023, 18:26 PM IST
Trending Video: बाकर लेकर लद्दाख (Laddakh Tour) जाना कई युवाओं का सपना है. पर इस दादी (Grandmohter) ने जो किया वो सबके लिए प्रेरणा. दरअसल 66 साल की दादी बुलेट से नहीं बल्कि लूना/मोपेड (Bike Ride) लेकर निकल गई. और अकेले ही 600 किलोमीटर नाप दिए. वीडियो को 'मुकेश पनवार' (@roxstaraarya) नाम ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. और उन्होंने दावा किया - मध्य प्रदेश के नीमच से रामदेवरा (Ramdevra to Neemuch) 600 किलोमीटर से भी ज्यादा लंबा सफर अकेली तय करती हुई, जय बाबा रामदेव जी की. देखिए वीडियो-