Chittorgarh News : न सुप्रिम कोर्ट, न हाई कोर्ट की मानी, बजरी माफिया कर रहे हैं धड़ल्ले से अवैध खनन
Feb 17, 2023, 23:08 PM IST
Chittorgarh News : सर्वोच्च न्यायालय ने नदियों से बजरी के खनन पर लंबे समय से रोक लगा रखी है. हालांकि कुछ समय पहले न्यायालय ने कुछ क्षेत्रों में बजरी के ठेके जारी किए हैं लेकिन अन्य क्षेत्रों में बजरी का अवैध कारोबार अनवरत जारी है. अवैध बजरी के धंधे से करोड़ों रुपए कूटने वाले माफिया दूरदराज के गांवों के साथ ही शहर से लगती नदियों को भी अपना निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं. शहर के निकट चंदेरिया क्षेत्र में भेरड़ा माइंस के आस पास वाले क्षेत्र से निकलने वाली बेड़च नदी में भी इन दिनों अवैध बजरी का जमकर दोहन किया जा रहा है. देखिए वीडियो-