Dance video: दुल्हन को इम्प्रेस करने के लिए दूल्हे ने किया ऋतिक रोशन के गाने पर डांस, स्पीड देख चौंक गए सब
May 22, 2024, 21:00 PM IST
Viral Dance video: पत्नी को इम्प्रेस करने के लिए लोग क्या से क्या नहीं करते. वायरल (Viral Video) हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा दुल्हन के सामने ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) गाने पर डांस (Dance Videos) कर रहा है. दूल्हे का डांस देखकर एक बार को दुल्हन भी हैरान रह गए. वीडियो को इंस्टाग्राम पर p_r_i_n_c_e_09242 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, देखिए वीडियो-