उपली ओडन से आई ग्रामीणों की टोलियां, श्रीनाथजी मंदिर में ढोल की थाप पर किया गैर नृत्य
Mar 31, 2024, 16:39 PM IST
Rajsamand News: नाथद्वारा स्थित पुष्टिमार्गीय प्रधानपीठ श्रीनाथजी हवेली में चैत्र कृष्ण पक्ष रंग पंचमी शनिवार को गैर महोत्सव का आयोजन किया गया. बता दें कि उपली ओडन के ग्रामीणों ने मेवाड़ का पारंपरिक गैर नृत्य रंग पंचमी पर श्रीनाथजी मंदिर के नक्कारखाना और चौपाटी पर किया. उपली ओडन के पारंपरिक गैर नृत्य को देखने के लिए श्रीजी प्रभु के दर्शन करने आए भक्तों की भीड़ लग गई. गैर नृत्य को देख गुजराती वैष्णव रोमांचित हुए. देखिए वीडियो-