राजस्थान में हो सकता है उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ा आरोपी गुड्डू मुस्लिम, तलाशी तेज
Apr 13, 2023, 21:39 PM IST
Rajasthan News : उमेश पाल मर्डर केस का आरोपी गुड्डू मुस्लिम के अजमेर होने की सूचना मिली है. जानकर सूत्रों के अनुसार करीब 15 दिन पहले यूपी पुलिस अजमेर पहुंची थी. दरगाह क्षेत्र में होटलों तलाशी की ली गई. रजिस्टर खंगाले गए थे, गुड्डू की पत्नी के ज़ियारत की भी सूचना मिल रही है. ,पुलिस तलाशी के बादअजमेर से रवाना हुई थी. उमेशपाल मर्डर के बाद यूपी पुलिस जांच में जुटी थी. देखिए वीडियो-