Gujarat Election : चुनावी मैदान में हिट रविंद्र जडेजा, पत्नी रिवाबा के लिए मैदान में उतरे
Nov 26, 2022, 16:07 PM IST
Gujrat Election : खेल के मैदान में तो रविंद्र जडेजा छाए रहते हैं. फिलहाल उन्होंने पत्नी रीवाबा के लिए मैदान भी संभाल लिया है. जामनगर में रविंद्र जडेजा प्रचार करते नजर आए. जडेजा की पत्नी रीवाबा को गुजरात विधानसभा चुनाव में जामनगर से बीजेपी की उम्मीदवार हैं. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)