Gulab Chand Kataria : विदाई समारोह के भाषण में भावुक हुए कटारिया, कही दिल की बात
Feb 17, 2023, 22:12 PM IST
Gulab Chand Kataria : गुलाबचंद कटारिया ने संबोधन में कहा कि भाग्यशाली कार्यकर्ता हूं. वास्तव में बीजेपी का करिश्मा है की एक कार्यकर्ता को सर्वोच्च पद दिया गया हो. कटारिया बोले नेताओं को पैदा करने की ताकत कार्यकर्ता में है. आज मैं हरिशंकर भाभड़ा जी से भी मिला. कहा, आज हम इतना पा गए जितना समर्पण नहीं किया. समर्पण तो उस कार्यकर्ता का है, जिसे कुछ मिला नहीं. देखिए कटारिया ने क्या कहा-