Ashok Gehlot : कटारिया के सामने बोले गहलोत `कैमरे के सामने मेरी खूब ऐसी की तैसी की`
Feb 17, 2023, 18:25 PM IST
Ashok Gehlot on Gulab Chand Kataria Farewell : राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया (Gulab Chand Kataria Farewell ) को भावभीनी विदाई दी गई. इस दौरान सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया के साथ बिताए कई पलों को याद किया. सीएम अशोक गहलोत ने कटारिया की तारीफ की. सीएम गहलोत ने कटारिया से कहा कि आप जब भावुक होते हैं तो और ढंग से बोलते हैं। जब आप कैमरे के सामने जाते हो तो हमारी खूब ऐसी की तैसी करते हो, आपने कमी नहीं रखी,हमारी, हमारे नेतृत्व की और मेरी भी। कोई कंजूसी नहीं रखी, जमकर आपने कैमरे के सामने क्या-क्या नहीं बोला होगा, वो लोगों के जेहन में है. देखिए वीडियो-