Kota: गुंजल अच्छा कार्यकर्ता लेकिन धारीवाल के चक्कर में आ गया- किरोड़ी लाल मीणा
Apr 14, 2024, 12:11 PM IST
Kota Lok Sabha Election 2024: कोटा के इटावा में आज कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने मंच से जब भाजपा नेताओं का नाम लिया तो उन्होंने अन्य नेताओं के साथ प्रह्लाद गुंजल का नाम भी संबोधित किया. लेकिन फिर अचानक उन्हें याद आया की गुंजल अब कांग्रेस प्रत्याशी है. मंच पर भाजपा नेताओं के साथ प्रह्लाद गुंजल का नाम सुनते ही कार्यकर्ताओं ने उन्हें टोका तो वे बोले की "हमारा एक भाई,,जो हमारे साथ सीमेंट फैक्ट्री के आंदोलन में था, लेकिन मुझे दुःख है की वो शांति धारीवाल के चक्कर में आ गए, क्यों चले गए. मैं उस बात पर नही जाना चाहता." भाजपा के मंच से कांग्रेस प्रत्याशी प्रह्लाद गुंजल के लिए कृषि मंत्री किरोड़ी मीणा के वाक्य सुनकर एक बार भाजपा कार्यकर्ता ठहाके लगाने लगे. देखिए वीडियो-