Gurjar Reservation : क्या आज बनेगी गुर्जर और सरकार की बात, समझिए पूरा मामला
Dec 01, 2022, 17:48 PM IST
Gurjar Reservation : राज्य सरकार और गुर्जरों के बीच बातचीत सुलझती नहीं दिख रही. आज फिर गुर्जर संगठन औऱ सरकार के बीच तीसरे दौर की वार्ता है. बिजली विभाग के गेस्ट हाउस में ये वार्ता है. मंत्री डॉ बीडी कल्ला, अशोक चाँदना, राजेंद्र यादव, देवनारायण बोर्ड चेयरमेन जोगेंद्र अवाना सहित आला अफ़सर रहेंगे मौजूद. संघर्ष समिति की और से विजय बैंसला, भूरा भगत समेत अन्य लोग मौजूद रहेंगे. देखिए पूरा मामला-