Guru Purnima: गुरु पूर्णिमा पर मंत्रों से गूंज उठा अमेरिका का टेक्सास, 10 हजार लोगों ने किया भगवद गीता का पाठ
Jul 04, 2023, 15:06 PM IST
Guru Purnima: अमेरिका में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर भगवद गीता का पाठ करने के लिए टेक्सास के एलन ईस्ट सेंटर में 4 से 84 वर्ष की आयु के कुल 10 हजार लोग एकत्र हुए, जिसके बाद मंत्रों से गूंज उठा अमेरिका का टेक्सास, देंखे वीडियो