Shehnaaz Gill :शहनाज गिल संग दिखे गुरु रंधावा, क्यूट वीडियो हुआ वायरल
Jan 04, 2023, 20:05 PM IST
Shehnaaz Gill : शहनाज गिल (Shehnaaz Gill Video) की क्युट वीडियोज अक्सर सामने आती रहती है. इस बार शहनाज गिल गुरु रंधावा (Guru Randhawa new Album) के साथ नजर आई. बता दें कि शहनाज गिल और गुरु रंधावा की एल्बम मून राइज (Moon Rise) एल्बम 10 जनवरी को रिलीज होने वाला है. इससे पहले दोनों प्रमोशन में लगे हुए हैं. शहनाज ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से गुरु के साथ फोटोशूट का वीडियो शेयर किया है, जिसमें गुरु हैंडसम तो शहनाज क्यूट लग रही हैं. देखिए वीडियो-