Viral Video: तबाही! आसमान से बम की तरह गिरे बर्फ के गोले, सड़क पर बहने लगी बर्फीली नदी
Jul 28, 2023, 10:27 AM IST
Viral Video Italy Hailstrom: प्रकृति से बड़ी कोई ताकत नहीं है. अगर प्रकृति अपना रौद्र रुप अपना ले तो सारी व्यवस्थाएं धरी की धरी रह जाती है. ऐसा ही एक वीडियो इटली से सामने आया है. जहां ओलावृष्टि ने तबाही मचा दी. ओले टेनिस बॉल जितने बड़े थे. ओलावृष्टि, तेज हवाओं और भारी बारिश ने इटली के मिलान, वेरेसी और ब्रेशिया प्रांतों को प्रभावित किया है. देखिए वीडियो-