Hanumal beniwal का हल्ला बोल , कहा - `बीजेपी-कांग्रेस मिलकर राजस्थान को लूट रही`
Jun 21, 2023, 10:41 AM IST
Rajasthan Election: आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव के लेकर पहले से ही राजस्थान की सियासत तेज हो रखी है तो वहीं दूसरी तरफ बजरी माफियाओं के खिलाफ भीलवाड़ा में RLP की हल्ला बोल रैली सूबे सरकार का घेराव कर रही है , इस दौरान हनुमान बेनीवाल ने राजनैतिक पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा की - 'बीजेपी-कांग्रेस मिलकर राजस्थान को लूट रही'