Gangster Raju Theth : गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या के बाद बरस पड़े बेनीवाल और सतीश पूनिया
Dec 03, 2022, 23:51 PM IST
Gangster Raju Theth, Sikar News : गैंगस्टर राजू ठेहट की सरेआम हत्या से कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं. गैंगवार से जहां स्थानीय लोग दशहत और आक्रोश में हैं..वहीं विपक्ष ने कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. वहीं इस मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है. बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में अब जंगलराज के हालात बन गए हैं. तो सतीश पूनिया नैतिकता के आधार पर सीधा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस्तीफा मांगने लगे.