सीधे से सुधर जाओ, नहीं तो राजस्थान के ये नौजवान... हनुमान बेनीवाल ने किसको दी चेतावनी
Apr 14, 2024, 09:58 AM IST
Nagaur Lok Sabha Seat: नागौर लोकसभा चुनावों में लगातार दोनों प्रत्याशियों की और से एक के बाद एक बयानबाजी होती जा रही है. वहीं कल कांग्रेस व रालोपा गंठबंधन से प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल का उपराष्ट्रपति व जाट महासभा के अध्यक्ष को लेकर बयान आया है. बेनीवाल ने राजाराम मील को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कल तो गहलोत जिंदाबाद, आज ये जिंदाबाद, परसों वो जिंदाबाद करते हो. जाट समाज की बात करते हो, क्या मानते हो जाट समाज को? तुम्हारी समाज के अंदर हैसियत क्या है? ठेकेदार हो क्या समाज के या कोई चुनाव करवाए!