Nagaur News : शंकर मीणा की हत्या मामले में सचिन पायलट का नाम लेकर क्या बोले हनुमान बेनीवाल?
Jun 29, 2023, 11:39 AM IST
Nagaur News : पीपलू के डोडवाड़ी में युवक की हत्या मामले में. बजरी लीज धारक के कार्मिकों पर हत्या का आरोप. सांसद हनुमान बेनीवाल ने वीडियो जारी कर मोर्चा खोला. बेनीवाल ने एसपी और कलेक्टर को हटाने की मांग की. वहीं टोंक विधायक सचिन पायलट से अपील की. इसके साथ ही बेनीवाल ने पायलट से सवाल पूछा कि आखिर वो चुप क्यों हैं. देखिए वीडियो-