Hanuman Beniwal : जयपुर में एक व्यक्ति की आत्महत्या के मामले RLP सांसद हनुमान बेनीवाल का बयान
Apr 18, 2023, 08:44 AM IST
Hanuman Beniwal : आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल का बयान सामने आया है. मंत्री सहित अन्य लोगों की प्रताड़ना से आहत होकर गरीब आदमी द्वारा आत्महत्या को दुर्भाग्यपूर्ण बेनीवाल ने बताया है. इस दौरान बेनीवाल ने सरकार से मांग की है कि दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई करे. जयपुर में सुभाष चौक थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की आत्महत्या के मामले को लेकर हनुमान बेनीवाल ने प्रतिक्रिया दी है. रामप्रसाद ने आत्महत्या से पहले वीडियो जारी किया था. वीडियो में सरकार के मंत्री सहित अन्य लोगों पर लगाए आरोप लगाए हैं.