Hanumangarh News : मेहरवाला गांव से युवती को भगाकर ले गया समुदाय युवक ! परिजनों ने किया प्रदर्शन
Jun 04, 2023, 19:01 PM IST
Hanumangarh News : हनुमानगढ़ जिले के मेहरवाला गांव से 2 माह पूर्व युवती को भगाकर ले जाने के मामले में हिंदूवादी संगठनों का धरना मसीतां वाली पुलिस चौकी पर जारी है. धरने के दौरान पुलिस कार्रवाई ना होने से आक्रोशित युवती की मां ने पास ही इंदिरा गांधी नहर में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की. जिसको मौके पर मौजूद नागरिकों ने नहर में कूदने से बचाया. वहीं दूसरी तरफ कार्रवाई ना होने के विरोध में युवती का भाई और भतीजा मेहरवाला गांव में पानी की टंकी पर चढ़ गए. हिंदूवादी संगठनों और परिजनों का आरोप है कि समुदाय विशेष का विवाहित युवक युवती को भगा कर ले गया था और 2 महीने बाद भी तलवाड़ा झील पुलिस ना तो युवती को बरामद कर सकी और ना ही पुलिस ने कोई कार्रवाई की.