हनुमानगढ़ जिले में घग्गर नदी में बाढ़ का खतरा, लगातार बढ़ रहा जलस्तर, देखिए वीडियो
Jul 20, 2023, 13:24 PM IST
Hanumangarh News: हनुमानगढ़ जिले में घग्गर नदी में बाढ़ का खतरा गहराया हुआ है. नदी में लगातार जलस्तर बढ़ रहा है इसको लेकर जिला प्रशासन और सिंचाई विभाग के अधिकारी लगातार दौरे कर रहे हैं. बाढ़ के खतरे को लेकर पूरा प्रशासन अलर्ट मोड पर है. इस दौरान अगले 72 घंटे संवेदनशील हैं और प्रशासन के लिए परीक्षा की घड़ी है. देर रात और अल सुबह कई जगह पर तट बंध टूटने से सैंकड़ों बीघा फसलें भी जलमग्न हो गई. लेकिन स्थानीय नागरिकों और प्रशासन की सजगता के चलते कटाव को पाट लिया गया.