Hanumangarh News : हनुमानगढ़ के घग्गर नदी में बाढ़ की स्थिति, लगातार पानी बढ़ने से पूरे जिले में अलर्ट
Jul 21, 2023, 01:48 AM IST
Hanumangarh News : हनुमानगढ़ जिले में घग्गर नदी में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. पीछे से लगातार पानी बढ़ रहा है जिससे पूरे जिले में अलर्ट की स्थिति बनी हुई है. हनुमानगढ़ जिला प्रशासन के अधिकारियों सहित पुलिस और सिंचाई विभाग के अधिकारी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर हैं. वही रात दिन नदी के तटबंधों का दौरा अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है. वहीं पूर्व सिंचाई मंत्री डॉक्टर रामप्रताप और राजस्थान ओबीसी वित्त एवं विकास आयोग अध्यक्ष पवन गोदारा भी लगातार घग्गर नदी के बहाव क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति की जानकारी ले रहे हैं.