हक़ीकत : जैसलमेर जिले की क्या है सियासी तस्वीर, देखिए पत्रकारों का सटीक विश्लेषण
Apr 20, 2023, 19:00 PM IST
Jaisalmer assembly seat : राजस्थान चुनाव से पहले जैसलमेर विधानसभा सीट और पोकरण विधानसभा सीट की हक़ीकत क्या है. Pokran के विधायक सालेह मोहम्मद और जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे को लेकर कैसे है वहां के हालात. अशोक गहलोत सरकार की योजनाएं जैसलमेर में कितना प्रभावी है. कांग्रेस को योजनाओं का कितना फायदा मिल रहा है. जैसलमेर जिले का राजनीतिक इतिहास क्या है. देखिए हक़ीकत के एपिसोड में जैसलमेर जिले का सटीक सियासी विश्लेषण.