हक़ीकत : नागौर जिले की 10 सीटों पर चुनावों से 8 महीने पहले क्या है हालात, पत्रकारों का सटीक विश्लेषण
May 02, 2023, 20:16 PM IST
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 से पहले हक़ीकत की सीरीज में जिलेवार सियासी हक़ीकत बता रहे है. आज के एपिसोड में नागौर जिले की बात होगी. और हक़ीकत बताएंगे उसी जिले के वरिष्ठ पत्रकार. हक़ीकत nagaur जिले की 10 विधानसभा सीटों की. Haqikat बताएंगे मकराना से लेकर लाडनू, परबतसर और खींवसर समेत नागौर की सियासी गणित की. हनुमान बेनीवाल की सियासत के सामने मिर्धा परिवार की सियासत कितनी ताकतवर है. यूनुस खान से लेकर नावां विधायक महेंद्र चौधरी के लिए ये चुनाव बेहद अहम है.