हरीश चौधरी का गजेंद्र सिंह शेखावत से बड़ा सवाल- अगर OBC हितेषी हो तो NLU में आरक्षण दिलाओ
Mar 29, 2023, 21:04 PM IST
Rajasthan Politics : राजस्थान सरकार में मंत्री रह चुके और बाड़मेर के बायतू से विधायक हरीश चौधरी ने ओबीसी पर बड़ा बयान दिया है. जोधपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए Harish choudhary ने कहा कि बीजेपी ओबीसी की बात करती है. लेकिन पिछले कुछ सालों में स्कूल शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा में OBC छात्रों को मिलने वाली छात्रवृति को मोदी सरकार ने कम किया है. केंद्रीय मंत्री और Jodhpur सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अगर वो ओबीसी की बात करते है तो सबसे पहले National law univercity Jodhpur में ओबीसी को आरक्षण दिलाएं