Hariyali Teej: हरियाली तीज में कुछ ही दिन, गर्भवती महिलाएं ऐसे करें व्रत, बच्चा रहेगा स्वस्थ्य
Aug 09, 2023, 15:50 PM IST
Hariyali Teej: शादी के बाद महिलाएं पति की लंबी उम्र, परिवार की खुशहाली और संतान प्राप्ति के लिए कई व्रत रखती हैं, हरियाली तीज उसमें से एक है, यह व्रत जितना कठिन है उतना ज्यादा शुभफल देने वाला है, हरियाली तीज का व्रत एकबार शुरु कर दिया जाए तो उसे बीच में छोड़ा नहीं जाया सकता है, ऐसे में गर्भवती महिलाओं के लिए यह व्रत काभी कठिन हो जाता है, आईए जानते हैं गर्भवती महिलाएं कैसे करें हरियाली तीज व्रत जिससे संतान पर इसका बुरा असर ना पड़े (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता )