CBSE रिजल्ट में हरियाणा की नेत्रहीन गगनजोत ने रचा कीर्तिमान, 95.6% मार्क्स लाई
May 12, 2023, 22:41 PM IST
CBSE 12th Result Topper, Kurukshetra Haryana : कुरुक्षेत्र की छात्रा गगनजोत कौर ने मेहनत जज्बे के साथ वो करिश्मा किया कि उसकी उपलब्धि की सर्वत्र तारीफ हो रही है, नेत्रहीन गगनजोत ने सीबीएसई प्लस टू की परीक्षा में 95.6% मार्क्स जो लिए है. गुरुजी का आशीर्वाद गुरु के प्रति श्रद्धा अपनी मेहनत मां-बाप और टीचर का सहयोग सब कुछ मिलकर गगनजोत को आज खास बना रहा है. देखिए वीडियो-