भरतपुर में हुई हरियाणा पुलिस की पिटाई, ग्रामीणों ने छीन लिए हथियार
Aug 21, 2022, 13:57 PM IST
भरतपुर के कामां से बड़ी खबर सामने आ रही है. दबिश देने आई हरियाणा पुलिस के जवानों से मार पीट की गई. ग्रामीणों ने हमला कर हरियाणा पुलिस की गाड़ी तोड़ दी. हमलावर ग्रामीणों ने हरियाणा पुलिस के जवानों से मोबाइल व हथियार छीन लिए. घटना के बाद हरियाणा पुलिस मदद के लिए कामां थाने की बार्डर की धिलावटी चौकी पहुंची. कामा थाना पुलिस को घटना की भनक नहीं है. दोपहर को एक आरोपी जैकम मेव को पकड़ कर पलवल हरियाणा पुलिस ले गई थी. शाम को दोबारा दबिश देने के दौरान मारपीट की घटना हुई. कामां थाना क्षेत्र के गांव नगला कुलवाना की घटना है.